रविदास जयंती समारोह में भाग लेने हेतु पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने दिया लोगों को आमंत्रण

  • Post By Admin on Feb 13 2025
रविदास जयंती समारोह में भाग लेने हेतु पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने दिया लोगों को आमंत्रण

वैशाली : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड के सराय बाजार, इमादपुर बाजार, भगवानपुर सहित अन्य स्थानों पर दौरा किया और 23 फरवरी को पटना स्थित रविंद्र भवन में आयोजित रविदास जयंती समारोह में सभी लोगों को आमंत्रण दिया। 

भगवानपुर प्रखंड में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने संत रविदास को याद करते हुए कहा कि वे महान संत थे, जिन्होंने समता मूलक समाज की नींव रखी और पाखंडवाद का विरोध किया। शिवचंद्र राम ने कहा कि संत रविदास के मार्गदर्शन से हमें अपने परिवार, समाज को शिक्षित बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने शराब, दारू और नशे से दूर रहने की अपील की और समाज में पाखंडवाद और अंधविश्वास का विरोध करते हुए स्वरोजगार को बढ़ावा देने की बात की।

पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने दबे-कुचले लोगों को सम्मान देने और उन्हें सही मार्गदर्शन देने की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रेस कांफ्रेंस में युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष चंद्रकेत यादव, राजद प्रदेश महासचिव शशि सिंह यादव, बीके बिहारी, प्रोफेसर राजमणि देवी, निभा देवी, प्रतिमा दास, ललन कुमार, उपेंद्र राय, शिव कुशवाहा, राजद जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ लखविंद दास, पैक्स अध्यक्ष महेश कुशवाहा सहित अन्य लोग मौजूद थे।