वैशाली के पूर्व विधायक प्रत्याशी सुगंध ने थामा जनसुराज का दामन

  • Post By Admin on Aug 30 2025
वैशाली के पूर्व विधायक प्रत्याशी सुगंध ने थामा जनसुराज का दामन

वैशाली : जिले की सियासत में एक बड़ा मोड़ आ गया है। 2020 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने वाले सुगंध कुमार ने जनसुराज का दामन थाम लिया है। शनिवार को जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने उन्हें पटना में पार्टी की सदस्यता दिलाई और आगे की राजनीतिक यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे, जहां माहौल तालियों और बधाईयों से गूंज उठा।

पिछले चुनाव में भले ही सुगंध कुमार चौथे स्थान पर रहे थे, लेकिन वे सबसे अधिक वोट हासिल करने वाले निर्दलीय भूमिहार प्रत्याशी थे। यही कारण है कि कम उम्र में भी उन्होंने वैशाली की राजनीति में मजबूत जनाधार तैयार किया। आम लोगों से सीधे जुड़ने और उनकी समस्याओं को ईमानदारी से समझने के कारण सुगंध ने युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक हर वर्ग में अपनी अलग पहचान बनाई है। पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद सुगंध कुमार ने कहा, “जनसुराज बिहार को एक नई दिशा देने की सोच के साथ आगे बढ़ रही है। विकास और जनता केंद्रित राजनीति ही इस राज्य को बदल सकती है। यही विज़न मुझे जनसुराज से जोड़ लाया है।”

गौरतलब है कि जनसुराज ने पिछले कुछ वर्षों में गांव-गांव जाकर जनता की नब्ज टटोलने और उनकी समस्याओं को समझने का अभियान चलाया है। इस तरीके ने पार्टी को राज्य की अन्य राजनीतिक पार्टियों से अलग पहचान दिलाई है। ऐसे में सुगंध कुमार जैसे युवा नेताओं का जुड़ाव पार्टी के लिए बड़ी मजबूती साबित हो सकता है।

स्थानीय राजनीतिक जानकार मानते हैं कि सुगंध कुमार की एंट्री से वैशाली विधानसभा क्षेत्र में नया समीकरण बन सकता है। भूमिहार समाज से आने वाले सुगंध का प्रभाव क्षेत्र की राजनीति में निर्णायक साबित हो सकता है।