वैशाली के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुर खुर्द चेहराकलां में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा
- Post By Admin on Oct 03 2025

वैशाली : उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, शाहपुर खुर्द चेहराकलां, वैशाली में स्वच्छता पखवाड़ा बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती नीतू कुमारी ने किया। उन्होंने बताया कि पखवाड़े के दौरान हर दिन अलग-अलग गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें स्वच्छता शपथ दिवस, स्वच्छता जागरूकता दिवस, हरित विद्यालय अभियान दिवस, सामुदायिक जागरूकता दिवस, हाथ धुलाई दिवस, स्वच्छता भागीदारी दिवस, व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस, विद्यालय प्रदर्शनी दिवस, कार्य योजना दिवस और पुरस्कार वितरण दिवस शामिल रहे।
कार्यक्रम के समन्वयक मो. मोअज़्ज़म आरिफ ने कहा कि इस पहल के तहत विद्यार्थियों और अभिभावकों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। मो. इम्तियाज़ी अहमद ने बताया कि छात्रों को स्वास्थ्य और स्वच्छता से संबंधित आदतों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। शिक्षक चुनचुन कुमार ने कहा कि इस पखवाड़े का उद्देश्य विद्यार्थियों को विद्यालय के साथ-साथ घर में भी स्वच्छता अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। शिक्षिका नैंसी कुमारी चंद्रा ने बच्चों को स्वयं की साफ-सफाई और शौचालय व नल क्षेत्रों को स्वच्छ रखने की जानकारी दी। वहीं, हर्षवर्धन कुमार ने बताया कि स्थायी प्रभाव के लिए छात्रों के बीच निबंध, क्विज़ और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी मो. दानिश, साईमा परवीन और तान्या परवीन को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ईश्वर प्रकाश, संजय कुमार प्रभाकर, अर्चना कुमारी, कुमार शिवम, मनीर आलम, राजा कुमार मल्लिक, करुनेश किशोर, हर्षवर्धन कुमार, शाब्या खातून, प्रीति प्रिया, दुष्यंत कुमार सहित कई शिक्षकों और विद्यार्थियों ने सक्रिय योगदान दिया।