दोनों शिफ्ट में एपीएचसी प्रतापपुर संचालित करने की ग्रामीणों ने की मांग

  • Post By Admin on May 16 2024
दोनों शिफ्ट में एपीएचसी प्रतापपुर संचालित करने की ग्रामीणों ने की मांग

लखीसराय : जिले के बड़हिया प्रखंड के डुमरी पंचायत के प्रतापपुर गांव स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में समुचित स्वास्थ्य सुविधा का घोर अभाव है। एन.एच. 80 के किनारे अवस्थित रहने के बाद भी यहां खासकर दुर्घटनाग्रस्त होने वाले मरीज के ईलाज की समुचित व्यवस्था नहीं रहने से खासी परेशानी होती है।

ग्रामीण बताते हैं कि बढ़ी हुई आबादी के हिसाब से यहां स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या बढ़ाए जाने की जरूरत है। चिकित्सक के रहने की व्यवस्था तो है परंतु अब तक स्थायी तौर पर यहां चिकित्सक ठहरते नहीं है। ड्यूटी पर आते हैं और फिर चले जाते हैं। डायरिया के मरीज को स्लाईन करने की सुविधा तो है लेकिन दुर्घटनाग्रस्त मरीज को दी जाने वाली सुविधा का घोर अभाव है।

टी.पी. सिंह, प्रभात कुमार, सिन्टू सिंह सहित कई अन्य ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि दोनों शिफ्ट में ईलाज की सुविधा बहाल होनी चाहिए ताकि राहत महसूस हो सके। संस्थागत प्रसव होता है मगर सिजेरियन ऑपरेशन के जरिये होने वाले प्रसव की सुविधा नहीं है। वर्तमान में महज 6 कर्मी ही कार्यरत हैं। कुछेक उपलब्ध दवा ही लोगों को मिलती है।