मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल के मातृ शिशु वार्ड में सफाई व्यवस्था बदहाल, गंदे चादर का होता है धड़ल्ले से उपयोग
- Post By Admin on Sep 12 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल के मातृ शिशु वार्ड में साफ-सफाई की बदतर स्थिति को लेकर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं। वार्ड के गेट पर रखा स्ट्रेचर और उसके नीचे पड़ा गंदा चादर इस बात का प्रमाण है कि अस्पताल प्रशासन सफाई व्यवस्था को लेकर गंभीर नहीं है। अक्सर देखा जाता है कि स्ट्रेचर पर बिछा चादर गंदा होता है और उसे बदला नहीं जाता। गंदगी में फेंका गया चादर कई बार उसी स्थिति में फिर से इस्तेमाल किया जाता है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है।
स्थानीय लोगों और मरीजों के परिजनों का कहना है कि अस्पताल में सफाई व्यवस्था की भारी कमी है। वार्ड में न केवल गंदगी फैली रहती है, बल्कि सफाईकर्मियों की लापरवाही भी साफ नजर आती है। ऐसे में मरीजों में संक्रमण का खतरा अधिक बढ़ जाता है, खासकर नवजात शिशु और गर्भवती महिलाओं के लिए यह स्थिति और भी खतरनाक हो सकती है।
अस्पताल प्रशासन से इस मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। मरीजों के परिजनों ने प्रशासन से साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण मिल सके।