उद्घाटन के महज तीन दिन बाद ही सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की दीवारों में आई दरार
- Post By Admin on Sep 12 2024
मुजफ्फरपुर : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा द्वारा उद्घाटन किए गए 150 करोड़ रुपये की लागत से बने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की दीवारों में उद्घाटन के महज तीन दिन बाद दरारें आ गई हैं। एक मरीज की नजर इन दरारों पर पड़ी, जिसके बाद सुरक्षाकर्मी को शिकायत की गई और विभागीय हलचल शुरू हो गई।
जानकारी के अनुसार, पूरब वाले हिस्से में जमीन से डेढ़ फीट ऊंची दरारें आ गई हैं, जो पहले से ही मौजूद थीं। निर्माण में लगी कंपनी और स्थानीय प्रबंधन ने इस पर ध्यान नहीं दिया था। पिछले छह महीने में पटना से आए अधिकारियों ने भी इसे संज्ञान में लिया था। तत्कालीन अधीक्षक ने कहा था कि बिल्डिंग पूरी तरह तैयार होने के बाद ही हैंडओवर लिया जाएगा, लेकिन शुभारंभ की तिथि के जल्दबाजी में सब कुछ पूरा किया गया।
अब इन दरारों को छिपाने के लिए दीवारों को पेंट से ढक दिया गया है। एसकेएमसीएच की अधीक्षक और सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक की निदेशक डॉ. कुमारी बिभा ने इस मुद्दे की पुष्टि की है और कहा है कि मामले की पूरी जानकारी ली जा रही है। बिल्डिंग बनाने वाली कंपनी से रिपोर्ट मांगी गई है और विभाग को भी पत्राचार किया जाएगा। फिलहाल किसी भी संभावित खतरे की सूचना नहीं है।