इमलीचट्टी स्थित फर्स्ट स्टेज स्कूल में मुफ्त स्वास्थ्य जांच और रक्तदान शिविर का आयोजन
- Post By Admin on Aug 31 2024

मुजफ्फरपुर : जिले के इमलीचट्टी स्थित फर्स्ट स्टेज स्कूल में सोशल वर्कर फॉर विमेन इंपावरमेंट द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य जांच और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 450 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई। इस शिविर में विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं, जिनमें स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. के. सरिता, त्वचा विशेषज्ञ डॉ. राजेश कुमार, दंत चिकित्सक डॉ. सैफ अली खान, जनरल फिजिशियन डॉ. राजीव और डॉ. नवीन, नेत्र चिकित्सक डॉ. रंजीत और डॉ. राजेश तथा उनकी टीम शामिल थीं। इसके अलावा, डाइटिशन डॉ. स्मृति सिंह और पैथो लैब के दीपक श्रीवास्तव भी शिविर में उपस्थित रहे।
रक्तदान शिविर में ब्लड लाइन परिवार के संतोष सिंह और संदीप सागर अपनी टीम के साथ मौजूद रहे, जिसमें 40 लोगों ने रक्तदान किया। इस शिविर का शुभारंभ सोशल वर्कर फॉर विमेन इंपावरमेंट की संस्थापक बबली और कोषाध्यक्ष डॉ. बेनू वर्तिका ने रक्तदान कर किया।
शिविर के सफल आयोजन में इनरव्हील क्लब मुजफ्फरपुर की अध्यक्ष रूपा सिन्हा, पीपी सुधा सिंह, सेक्रेटरी प्रीती राज, लिच्छवी क्लब की अध्यक्ष लवली और पिंकी सिन्हा, जागृति क्लब की अध्यक्ष स्मृति बाला, और सृजन क्लब की अध्यक्ष नुपुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस आयोजन में सोशल वर्कर फॉर विमेन इंपावरमेंट की टीम, जिसमें संस्थापक बबली कुमारी, अध्यक्ष रानू गुप्ता, सचिव पूनम गुप्ता, को-अध्यक्ष डॉ. बेनू वर्तिका और सुमिता वर्मा शामिल थीं, ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। सभी मरीज संतुष्ट और खुश होकर शिविर से लौटे और विमेन इंपावरमेंट की सभी सदस्य इस कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।