श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज में स्वच्छता अभियान आयोजित
- Post By Admin on Sep 20 2024

मुजफ्फरपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले भाजपा के सेवा पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज में स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय पाण्डेय ने की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल परिसर में झाड़ू लगाकर और कचरा डस्टबिन में डालकर स्वच्छता का संदेश दिया।
इस अवसर पर विजय पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में यह सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है, जिसके तहत स्वच्छता अभियान भी एक अहम हिस्सा है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि कचरे को डस्टबिन में डालें और अस्पताल जैसी जगहों पर साफ-सफाई बनाए रखें, ताकि वहां आने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सके। उन्होंने कहा, "स्वच्छ परिसर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है, और यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम अपने आसपास सफाई रखें।"
इस कार्यक्रम में रानी सिंह, उमेश पाण्डेय, मनोज कुमार पिंटू, विनोद यादव, सुकेश कुमार, अखिलेश्वर शर्मा, रणधीर कुमार, दीपक कुमार, खुशबु कुमारी और अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।