लंगट सिंह महाविद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
- Post By Admin on Aug 18 2024

मुजफ्फरपुर : जय प्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पटना और ए एस जी आई हॉस्पिटल, मुजफ्फरपुर के संयुक्त तत्वावधान में लंगट सिंह महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अभय नाथ सिंह, पूर्व प्रत्याशी तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र सह राष्ट्रीय कृषि-शिक्षा विशेषज्ञ थे, जबकि उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) ओम प्रकाश राय द्वारा किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में करीब 200 लोगों की जांच की गई और उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। इस शिविर से महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और विद्यार्थी लाभान्वित हुए।