दादर कोठी में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, 250 से अधिक मरीजों की हुई जांच
- Post By Admin on May 25 2025

मुजफ्फरपुर : सोशल वर्कर फॉर वूमेन एंपावरमेंट और श्री वैश्य गरिमा मंच के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को मरीन ड्राइव स्थित दादर कोठी (वार्ड संख्या 12) में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के करीब 250 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई।
इस शिविर में विभिन्न विशेषज्ञताओं के कुल 6 डॉक्टरों की टीम मौजूद रही, जिनमें फिजिशियन डॉ. के.के. किसलय, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. आशु रानी, दंत चिकित्सक डॉ. सैफ अली खान, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शगुन सिंह तथा नेचरोथेरेपिस्ट डॉ. रोशन कुमार दुबे शामिल रहे।
स्वास्थ्य शिविर में जिन मरीजों में किसी प्रकार की बीमारी की पहचान हुई, उनके लिए आगे भी निःशुल्क जांच व इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। आयोजन स्थल वार्ड 12 के समाजसेवी संजीत सहनी के आवास पर रखा गया था।
शिविर की संपूर्ण व्यवस्था संस्था की संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष बबली कुमारी और मीडिया प्रभारी सुमिता प्रकाश ने संभाली। उनका उद्देश्य था कि आने वाले किसी भी मरीज को किसी प्रकार की परेशानी न हो और सभी को विशेषज्ञ चिकित्सकों से उचित परामर्श मिल सके।
मौके पर संस्थापक बबली कुमारी, प्रदेश अध्यक्ष बबली कुमारी, संजीत सहनी तथा संस्था की पूरी टीम की सक्रिय मौजूदगी रही। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और संस्था से इसे नियमित रूप से आयोजित करने की मांग भी की।