जिलाधिकारी ने मुसहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण, सुधार के दिए निर्देश

  • Post By Admin on Sep 19 2024
जिलाधिकारी ने मुसहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण, सुधार के दिए निर्देश

मुजफ्फरपुर : बुधवार को मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मुसहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए और स्वास्थ्य केंद्र की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी।

जिलाधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कई बिंदुओं पर सुधार की जरूरत पाई गई। उन्होंने विशेष रूप से मुसहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पूर्व हेल्थ मैनेजर की लापरवाही के कारण उनकी बर्खास्तगी का उल्लेख किया। अब उनकी जगह पर सकरा के बीएचएम की तत्काल नियुक्ति की गई है।

डीएम ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विभागीय अधिकारी अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान कई जांच मशीनों में खराबी भी पाई गई, जिसे तुरंत सुधारने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया।

जिलाधिकारी की इस सख्त कार्रवाई से स्वास्थ्य केंद्र में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।