28 सितंबर तक डेडलाइन फिक्स, संपूर्णता अभियान का 100% लक्ष्य हासिल करने का सख्त निर्देश

  • Post By Admin on Sep 27 2024
28 सितंबर तक डेडलाइन फिक्स, संपूर्णता अभियान का 100% लक्ष्य हासिल करने का सख्त निर्देश

मुजफ्फरपुर : जिला के आकांक्षी प्रखंड मुशहरी सहित सभी प्रखंडों के अधिकारियों और कर्मियों को 28 सितंबर तक संपूर्णता अभियान के तहत शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया गया है। इस अभियान में एएनसी, बीपी, शुगर और टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को मिशन मोड में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

सभी प्रखंडों को प्रखंडवार लक्ष्य सौंपते हुए प्रतिदिन का टास्क दिया गया है, ताकि तय समयसीमा में सभी कार्य पूरे हो सकें। अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यप्रणाली की सतत और प्रभावी मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है। लापरवाही बरतने या जवाबदेही से दूर रहने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी और उन्हें चिह्नित किया जाएगा।

सिविल सर्जन, डीपीएम और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने दायित्वों को पूरी तत्परता से निभाएं। इस संदर्भ में सिविल सर्जन द्वारा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को पत्र जारी किया गया है। साथ ही, प्रतिदिन की रिपोर्टिंग और डाटा अपलोडिंग की भी जिम्मेदारी दी गई है।

इस पूरे अभियान की मॉनिटरिंग उप विकास आयुक्त द्वारा की जाएगी, ताकि 28 सितंबर तक शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित की जा सके।