कुढनी में कैम्प का आयोजन, 211 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच
- Post By Admin on Sep 09 2024

कुढनी : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुढनी में सोमवार को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत एक कैम्प का आयोजन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व एएनसी (एंटीनैटल चेकअप) जांच की गई। जांच के दौरान महिलाओं का वजन, रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, रक्त समूह, एचआईवी, एचबीएसएजी, सिफिलिस, शुगर, और एल्ब्यूमिन की जांच की गई।
स्वास्थ्य जांच के बाद, चिकित्सकों ने महिलाओं को उचित परामर्श दिया और आयरन, कैल्शियम, गैस की गोली जैसी दवाएं प्रदान की। इसके साथ ही महिलाओं के बीच फलों का वितरण भी किया गया और उन्हें बेहतर खानपान के संबंध में सलाह दी गई।