प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान शिक्षक पदों के लिए आयोजित परीक्षा में सुरक्षा प्रबंध सख्त

  • Post By Admin on Jun 27 2024
प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान शिक्षक पदों के लिए आयोजित परीक्षा में सुरक्षा प्रबंध सख्त

मुजफ्फरपुर : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी), पटना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक पदों के लिए लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 29 जून को एक पाली में किया जाएगा। जिले में कुल 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहाँ यह परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से 2:30 बजे तक आयोजित होगी।

परीक्षा को स्वच्छ, पारदर्शी और कदाचार-मुक्त बनाने के लिए जिला दंडाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, और केंद्राधीक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है।

परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, स्मार्ट वॉच, व्हाइटनर, इरेजर और ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं है। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी स्थापित करने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा में अनियमितता या कदाचार करते पाए जाने पर परीक्षार्थियों पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।