विकसित भारत की ओर कदम: 18वें रोजगार मेला में 61 हजार युवाओं को नौकरी

  • Post By Admin on Jan 25 2026
विकसित भारत की ओर कदम: 18वें रोजगार मेला में 61 हजार युवाओं को नौकरी

चंडीगढ़ : देश की युवा शक्ति को सशक्त बनाने और विकसित भारत के संकल्प को गति देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो संदेश के माध्यम से देशभर के 45 स्थानों पर आयोजित 18वें रोजगार मेला को संबोधित किया। इस अवसर पर 61,000 से अधिक नव-नियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इसी कड़ी में परिवहन वाहिनी, तिब्बत सीमा पुलिस बल, बहलाना कैंप, चंडीगढ़ में भी भव्य रोजगार मेला आयोजित किया गया।

यह पहल केंद्र सरकार की पारदर्शी, समयबद्ध और मिशन-मोड भर्ती नीति का अहम उदाहरण है, जिसका उद्देश्य सार्वजनिक संस्थानों को मजबूत बनाना और युवाओं को स्थायी रोजगार के अवसर प्रदान करना है।

चंडीगढ़ में 107 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने चंडीगढ़ स्थित कार्यक्रम में नव-नियुक्त उम्मीदवारों को औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र सौंपे। यहां विभिन्न मंत्रालयों व विभागों के लिए कुल 107 उम्मीदवारों को नियुक्ति मिली, जिनमें आईटीबीपी के 10, सीआरपीएफ के 36, सीआईएसएफ के 30, असम राइफल्स के 8, बैंक ऑफ बड़ौदा के 2, यूनियन बैंक के 3 और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के 18 अभ्यर्थी शामिल हैं।

विकसित भारत@2047 के लक्ष्य में अहम भूमिका

समारोह को संबोधित करते हुए श्री हरदीप सिंह पुरी ने नव-नियुक्त युवाओं और उनके परिवारों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक सेवा केवल नौकरी नहीं, बल्कि नागरिकों के प्रति उत्तरदायित्व है। ये नियुक्तियां प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत@2047 के विजन को साकार करने में मील का पत्थर साबित होंगी।

उन्होंने बताया कि रोजगार मेला की शुरुआत से अब तक देशभर में 11 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए जा चुके हैं, जो सरकार की मिशन-प्रेरित भर्ती नीति को दर्शाता है।

महिलाओं की बढ़ती भागीदारी पर जोर

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा कार्मिक राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस संस्करण में वितरित नियुक्ति पत्रों में से लगभग 49,200 गृह मंत्रालय एवं उसके संबद्ध बलों से जुड़े हैं।

उन्होंने महिला कांस्टेबलों की भर्ती में हुई उल्लेखनीय वृद्धि को सरकार की सुधारवादी नीतियों का परिणाम बताया और कहा कि अब महिलाएं भी सीमाओं की सुरक्षा में अग्रिम पंक्ति में तैनात हैं।

रोजगार मेला: युवाओं के सपनों को पंख

कमांडेंट श्री आनंद बी. उल्लगद्दी ने इसे भारत सरकार की प्रमुख पहल बताते हुए कहा कि रोजगार मेला संस्थागत सशक्तिकरण, युवा विकास और कुशल प्रशासन की दिशा में एक ठोस कदम है।

कार्यक्रम में कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे और अंत में श्री बद्रीनाथ कुलकर्णी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन हुआ। यह रोजगार मेला न केवल नियुक्ति का अवसर है, बल्कि देश के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ता एक सशक्त कदम भी है।