पुलिस अवर निरीक्षक परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीएम ने की संयुक्त ब्रीफिंग
- Post By Admin on Jan 17 2026
लखीसराय : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा गृह विभाग (आरक्षी शाखा) के अंतर्गत पुलिस अवर निरीक्षक पद पर नियुक्ति हेतु आयोजित प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के सफल, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त आयोजन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में शनिवार को जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त ब्रीफिंग का आयोजन किया गया।
ब्रीफिंग के दौरान बताया गया कि प्रारंभिक लिखित परीक्षा 18 जनवरी 2026 (रविवार) एवं 21 जनवरी 2026 (बुधवार) को दो-दो पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा लखीसराय जिले के कुल नौ परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी। प्रत्येक पाली की अवधि दो घंटे निर्धारित की गई है। प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10:00 बजे से 12:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 14:30 बजे से 16:30 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को निर्धारित रिपोर्टिंग समय का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि परीक्षा को पूर्णतः कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए बहुस्तरीय निगरानी व्यवस्था लागू की गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके साथ ही उड़नदस्ता (फ्लाइंग स्क्वाड) का गठन कर निरंतर निरीक्षण की व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखने के लिए प्रश्न-पत्रों एवं अन्य संवेदनशील सामग्री की सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। सभी प्रश्न-पत्रों को सीलबंद स्टील ट्रंक/बक्सों में सुरक्षित रखकर जिला कोषागार में संग्रहित किया गया है, जिन्हें परीक्षा के दिन निर्धारित समय पर संबंधित परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा। परीक्षा समाप्ति के बाद उत्तर पुस्तिकाओं सहित सभी सामग्री को पुनः सुरक्षित रूप से कोषागार में जमा कराया जाएगा।
अभ्यर्थियों की सघन तलाशी के लिए पुरुष एवं महिला पुलिसकर्मियों की अलग-अलग व्यवस्था की गई है। परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर अथवा किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही परीक्षा केंद्रों के आसपास निषेधाज्ञा का सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा।
जिला पदाधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि रेलवे स्टेशन, बाजार एवं अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को आवागमन के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें। साथ ही मीडिया प्रतिनिधियों से भी सहयोग की अपेक्षा जताई गई है, ताकि परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराया जा सके।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री नीरज कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री शंभू नाथ, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी मो. मुस्तकीम, अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रभाकर कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री शिवम कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मुकुल पंकज मणि, वरीय उप समाहर्ता श्री शशि कुमार, श्रम अधीक्षक सहित अन्य जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।