जिला स्तरीय नियोजन–सह–व्यावसायिक मेला का आयोजन, 476 युवा चयनित
- Post By Admin on Jan 19 2026
लखीसराय : युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग, पटना के निर्देशानुसार जिला नियोजनालय, लखीसराय द्वारा सोमवार को केआरके +2 हाई स्कूल के मैदान परिसर, लखीसराय में एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन–सह–व्यावसायिक मेला 2026का आयोजन किया गया।
इस नियोजन मेले में कुल 22 नियोजक कंपनियों द्वारा 950 रिक्त पदों की अधिसूचना दी गई थी। मेले में कुल 1316 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 476 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न पदों के लिए प्रारंभिक रूप से किया गया। इसके अतिरिक्त 05 अभ्यर्थियों को जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से चयनित किया गया, जबकि 05 नियोजकों द्वारा कुल 382 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया।
मेले का उद्घाटन महात्मा गांधी ऑडिटोरियम, लखीसराय में उप निदेशक (नियोजन) भागलपुर प्रमंडल, भागलपुर, श्रम अधीक्षक, जिला नियोजन पदाधिकारी, लखीसराय (शिक्षा शाखा) एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी अभ्यर्थियों को दी गई।
इस अवसर पर युवाओं को कौशल विकास योजना (KYP) के अंतर्गत 20 युवाओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
शाम 4:30 बजे जिला नियोजन पदाधिकारी (शिक्षा शाखा) कार्यालय के समस्त कर्मियों द्वारा इस एक दिवसीय नियोजन मेले का सफल समापन किया गया। अंत में जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला नियोजनालय लखीसराय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
यह नियोजन मेला जिले के युवाओं के लिए रोजगार एवं कौशल विकास के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।