28 सितंबर को लगेगा जॉब कैंप
- Post By Admin on Sep 26 2024
लखीसराय : जिला नियोजनालय के तत्वावधान में आगामी 28 सितंबर को जिला नियोजनालय परिसर में जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह कैंप सुबह 11:00 बजे से शुरू होगा।
जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय ने बताया कि इंडियन इंडस्ट्री सोलुशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इच्छुक अभ्यर्थियों को नौकरी का अवसर प्रदान किया जाएगा। इस जॉब कैंप में दसवीं से ग्रेजुएट तक की योग्यता रखने वाले 18 से 40 वर्ष आयु के 45 अभ्यर्थियों को नौकरी का अवसर दिया जाएगा।
बताते चले कि बुधवार को भी जिला समाहरणालय परिसर में स्थित जिला नियोजन कार्यालय के सभागार में जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय के देखरेख में जॉब कैंप का आयोजन किया गया थाI जहाँ कैम्प में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेन्स कम्पनी के द्वारा कुल 42 उपस्थित अभ्यर्थियों में से 32 अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया था। जबकि 27 अभ्यर्थियों का ऑन स्पॉट सेलेक्शन किया गया।
इस जॉब कैंप मे उपस्थित अभ्यर्थियों को कौशल विशेषज्ञ रोहित रवि द्वारा जिला नियोजनालय में चल रहे विभिन्न योजनाओ की जानकारी देते हुए नियमानुसार लाभ उठाने को लेकर प्रोत्साहित करते हुए उचित मार्गदर्शन किया गया।
जिला नियोजन पदाधिकारी के अनुसार इस जॉब कैंप में 100 रिक्त पद को लेकर अभ्यर्थियों को मौका प्रदान किया गया थाI वहीं 28 सितंबर को पुनः जॉब कैंप का लाभ उठाने का अनुरोध किया गया है।