रामपुर उच्च विद्यालय क्रीड़ा मैदान में जीविका के रोजगार सह मार्गदर्शन मेले में युवाओं की भारी भीड़

  • Post By Admin on Jun 29 2024
रामपुर उच्च विद्यालय क्रीड़ा मैदान में जीविका के रोजगार सह मार्गदर्शन मेले में युवाओं की भारी भीड़

साहेबगंज : रामपुर उच्च विद्यालय क्रीड़ा मैदान में जीविका की प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई द्वारा आयोजित रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में 1253 युवक-युवतियों ने निबंधन कराया। इस मेले में महिलाओं ने विशेष रूप से स्वरोजगार में रुचि दिखाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ जीविका की ज़िला परियोजना प्रबंधक अनिशा, आरसेटी की निदेशक कल्याणी झा, ज़िला प्रबंधक सोमनाथ, संचार प्रबंधक राजीव रंजन, मसरूर अहमद, शोभा शाह, प्रखंड परियोजना प्रबंधक दिलीप कुमार, विशाल कुमार और अजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर जीविका के संकुल संघ की निदेशक मंडल की सदस्य भी उपस्थित थीं।

सभी अतिथियों का स्वागत गान और पुष्पगुच्छ देकर किया गया। ज़िला परियोजना प्रबंधक अनिशा ने जीविका की प्रखंड टीम की सराहना की और युवाओं को रोजगार के अवसर का लाभ उठाने का आग्रह किया। आरसेटी की निदेशक ने प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।

ज़िला रोजगार प्रबंधक ने मेले में भाग लेने वाली संस्थाओं और उपलब्ध रोजगार के अवसरों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने युवक-युवतियों और अभिभावकों से निःशुल्क मिल रहे अवसरों का अधिकतम लाभ लेने की अपील की।

प्रखंड परियोजना प्रबंधक दिलीप कुमार ने सभी अतिथियों और नियोक्ता संस्थाओं के प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

मेले में देश की 14 नियोक्ता संस्थाओं ने भाग लिया, जिनमें आरसेटी, डीआरसीसी, क्वेस कॉर्प, एलएनजी, शाही एक्सपोर्ट, बज्वर्क सर्विसेज़ प्राइवेट लिमिटेड, एचसीएल, एकॉम एक्सप्रेस, लार्जन और टर्बो, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन जैसी कंपनियाँ शामिल थीं।

इस अवसर पर सुबोध कुमार, मदन कुमार, अकेश कुमार, मोहन कुमार, अशोक कुमार, मन्नू कुमार, बिंदु कुमारी, संगीता कुमारी, शोभा कुमारी, रागिनी कुमारी, बबीता कुमारी, नीरज कुमार, मुन्ना ठाकुर और गुलशन कुमार जैसे कई कर्मी भी मौजूद थे।