बिहार विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित
- Post By Admin on May 17 2024

मुजफ्फरपुर : बिहार विश्वविद्यालय, अर्थशास्त्र विभाग, में दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसका समापन समारोह शुक्रवार को किया गया।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ए.एन. सिंह इंस्टीट्यूट, पटना के अर्थशास्त्र के सहायक प्रोफेसर डॉ. अविरल पांडे रहे। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. सी.के.पी. शाही रहे, जो अर्थशास्त्र के प्रख्यात विद्वान हैं।
कार्यक्रम के दौरान श्री शाही ने सभी शोधार्थी छात्र एवं छात्राओं को अपने शोध विषय की प्रासंगिकता को बनाए रखने के साथ-साथ अनवरत अपने कार्य के प्रति समर्पण बनाए रखने की सलाह दी। लंगट सिंह कॉलेज के अर्थशास्त्र के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. अजय कुमार ने सभी विद्वान प्रोफेसर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रो. विनीत वर्मा को इस कार्यक्रम के आयोजन का श्रेय देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं, प्रो. अजय कुमार ने आयोजन सचिव प्रो. डॉ. अनिता कुमारी एवं एमडीडीएम कॉलेज की सहायक प्रो. डॉ. रोजी सुलोचना को इस कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए आभार व्यक्त किया। अंत में पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं आगे भी इस तरह का कार्यक्रम आयोजित होता रहे इसके लिए विभागाध्यक्ष से आग्रह किया।
मौके पर पैट 2020 और पैट 2021 शोधकर्ता अभय रंजन, रागिनी कुमारी, प्रिया, रूपेश, भगवान राय, रवि, सुरभि, शिप्रा, आशीष, राजन, रजनी, गौरव त्रिवेदी तथा पीजी छात्रों की उपस्थिति रही।