आरडीएस कॉलेज में नैक की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक
- Post By Admin on May 22 2024

मुजफ्फरपुर : बुधवार को आरडीएस कॉलेज में प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह की अध्यक्षता में आइक्यूएसी की समीक्षा बैठक हुई। प्राचार्य ने बताया कि 15 मई को कमेटी के सभी सदस्यों के सहयोग से सफलतापूर्वक एक्यूएआर भरा गया। भरे गए आंकड़ों की बैठक में समीक्षा की गई।
नैक के विभिन्न कमेटियों के सदस्यों ने अपने-अपने श्रेणी से संबंधित आंकड़ों का परीक्षण किया। दो वर्ष के आंकड़ों को सही ढंग से व्यवस्थित कर प्रस्तुत किया गया। प्राचार्य ने बताया कि अब कॉलेज की टीम एसएसआर की तैयारी में लगेगी। नैक में अच्छा ग्रेड प्राप्त करना हमारा लक्ष्य है।
बैठक में डॉ. रामकुमार, डॉ. आर.एन. ओझा, डॉ. राकेश कुमार सिंह, डॉ. सत्येंद्र प्रसाद सिंह, डॉ. रजनीकांत पांडे, डॉ. मंजरी आनंद, डॉ. श्रुति मिश्रा, डॉ. आयशा जमाल, डॉ. अजमत अली, डॉ. सौरभ राज, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. आनंद प्रकाश दुबे, श्री पंकज भूषण आदि उपस्थित थे।