परीक्षा एवं मूल्यांकन संबंधी कार्यों की पारिश्रमिक दर बढ़ी

  • Post By Admin on Jul 12 2024
परीक्षा एवं मूल्यांकन संबंधी कार्यों की पारिश्रमिक दर बढ़ी

मुजफ्फरपुर : परीक्षा एवं मूल्यांकन संबंधी कार्यों की पारिश्रमिक दर बढ़ने से संबद्ध महाविद्यालय शिक्षकों एवं अतिथि प्राध्यापकों में हर्ष की लहर है। अब स्नातक स्तरीय कॉपी मूल्यांकन की दर ₹20 से बढ़ाकर ₹30 प्रति कॉपी कर दी गई है। साथ ही ठहराव भत्ता (हाल्टेज) ₹600 से बढ़ाकर ₹750 प्रतिदिन कर दिया गया है।

23 नवंबर 2023 को गठित अनुशंसा समिति की सिफारिशों और 8 नवंबर 2023, 19 मार्च 2024, और 2 मई 2024 को हुई परीक्षा समिति की बैठकों में लिए गए निर्णयों के आधार पर कुलपति डॉ. दिनेश चंद्र राय ने पारिश्रमिक बढ़ाने का आदेश जारी किया है। कुलपति के आदेश के बाद कुलसचिव डॉ. अपराजिता कृष्णा ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। इसे अगली सिंडिकेट की बैठक में पास कराने की योजना है।

वित्तरहित शिक्षक संघ एवं अतिथि प्राध्यापक संघ ने कुलपति के प्रति आभार और धन्यवाद व्यक्त किया है। आभार व्यक्त करने वालों में डॉ. सुनील कुमार सिंह, डॉ. सीमा कुमारी, डॉ. बबीता कुमारी, प्रो. संत ज्ञानेश्वर सिंह, डॉ. डी के चौधरी, डॉ. धनंजय सिंह, डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह, डॉ. नवल सिंह, डॉ. धर्मेंद्र चौधरी, डॉ. रणविजय सिंह, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. ललित किशोर, डॉ. राघव कुमार, और डॉ. दिगंबर झा प्रमुख रूप से शामिल थे।

इस निर्णय से शिक्षकों एवं अतिथि प्राध्यापकों में उत्साह है और वे इसे एक महत्वपूर्ण कदम मानते हैं जिससे उनकी मेहनत और समर्पण को मान्यता मिली है।