एल. एस. कॉलेज सभागार में इंडक्शन मीट का आयोजन
- Post By Admin on Jul 13 2024

मुजफ्फरपुर: लंगट सिंह कॉलेज में इतिहास विभाग और उर्दू विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कॉलेज सभागार में एक इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य नवप्रवेशी छात्रों का स्वागत करना और उन्हें प्रस्तावित पाठ्यक्रमों और गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान करना था।
प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में छात्रों का स्वागत करते हुए उन्हें इस प्रतिष्ठित ऐतिहासिक कॉलेज में नामांकन पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि कॉलेज ने 125 वर्षों के अपने सुनहरे अतीत में लाखों ऐसे छात्र दिए हैं जिन्होंने अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और समाज और राष्ट्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। प्रो. राय ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने, छात्रों के बीच उत्कृष्टता की संस्कृति को बढ़ावा देने और छात्र सुविधाओं को प्रमुख प्राथमिकता देने की कॉलेज की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए छात्रों से इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने सभी छात्रों से कॉलेज के मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का पालन करने और अनुशासन बनाए रखने की सलाह दी।
इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो. पुष्पा कुमारी ने छात्रों का स्वागत करते हुए 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, अन्यथा छात्र परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि इतिहास विभाग छात्रों को गुणात्मक शिक्षण सुनिश्चित करने के लिए कृतसंकल्पित है और इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रो. राजीव कुमार ने पीपीटी प्रेजेंटेशन से सीबीसीएस पाठ्यक्रम से जुड़ी छात्रों की सभी शंकाओं का समाधान किया और उन्हें कॉलेज की ऐतिहासिकता से भी परिचित करवाया।
उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. मुस्तफीज अहद, प्रो. एसआर चतुर्वेदी, प्रो. राजीव झा, प्रो. संजीव मिश्रा, प्रो. पंकज कुमार, डॉ. दिलीप कुमार यादव, डॉ. सनाउल्लाह, डॉ. शिवेंद्र मौर्य, डॉ. अनामिका आनंद, डॉ. बाणेश्वर शर्मा, डॉ. मनीष झा, डॉ. राधा कुमारी, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. अंजना कुमारी आदि ने भी छात्रों का मार्गदर्शन किया। आयोजन के दौरान भोजन, नाश्ता, चाय, और पानी की व्यवस्था की गई।