आरडीएस कॉलेज में इतिहास व भूगोल विभाग के अध्यक्षों का हुआ स्थानांतरण, अधिसूचना जारी

  • Post By Admin on May 24 2024
आरडीएस कॉलेज में इतिहास व भूगोल विभाग के अध्यक्षों का हुआ स्थानांतरण, अधिसूचना जारी

मुजफ्फरपुर : शुक्रवार को आरडीएस कॉलेज में इतिहास व भूगोल विभाग के अध्यक्षों का स्थानांतरण हुआ। इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ. एम.एन. रिजवी एवं भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ. आयशा जमाल बनाए गए। प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

ज्ञात हो कि इतिहास विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. कहकशां एवं भूगोल विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार का स्थानांतरण विश्वविद्यालय के विभागों में होने से वरीयता के आधार पर इन्हें अध्यक्ष का प्रभार दिया गया है। अध्यक्ष का प्रभार ग्रहण करने के बाद डॉ. रिजवी और डॉ. आयशा जमाल ने कहा कि नियमित वर्ग संचालन, विभागीय सेमिनार एवं समय-समय पर कार्यशाला का आयोजन उनकी प्राथमिकता में होगा।

अध्यक्ष बनने पर डॉ. रिजवी और डॉ. आयशा जमाल को प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह, डॉ. नीलिमा झा, डॉ. रमेश प्रसाद गुप्ता, डॉ. संजय कुमार सुमन, डॉ. रामकुमार, डॉ. आलोक प्रताप सिंह, डॉ. सत्येंद्र प्रसाद सिंह, डॉ. रजनीकांत पांडेय, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. तूलिका सिंह, डॉ. श्रुति मिश्रा, डॉ. मंजरी आनंद, डॉ. सुमन लता, डॉ.सरोज पाठक, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. सौरभ राज, डॉ. आनंद प्रकाश दूबे, डॉ. अजमत अली, डॉ. पायोली, डॉ. एस.के. शुक्ला, डॉ. नेयाज अहमद, डॉ. प्रियंका दिक्षित, डॉ. सारिका चौरसिया, डॉ. हसन रजा, डॉ. अनुराधा पाठक, डॉ. आरती मित्रा, डॉ. मीनू, डॉ. ललित किशोर, डॉ. मनीष कुमार शर्मा, डॉ. गणेश कुमार शर्मा, कुमारी निधि, श्री पंकज भूषण, मनीष कुमार आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।