लंगट सिंह महाविद्यालय में "पृथ्वी बचाओ" विषय पर लेख एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

  • Post By Admin on Apr 09 2024
लंगट सिंह महाविद्यालय में

मुजफ्फरपुर : मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लंगट सिंह महाविद्यालय इकाई द्वारा "पृथ्वी बचाओ" (सेव अर्थ) विषय पर लेख एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान महाविद्यालय के जन्तु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. फयाज अहमद, संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार, जन्तुविज्ञान के प्राध्यापक डॉ. पूनम कुमारी, वनस्पति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. रीमा कुमारी एवं सीमा कुमारी ने छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शित किया।

राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख निखिल कुमार ने कहा कि एवीबीपी छात्र-छात्राओं के रचनात्मक विकास के हमेशा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित करके उन्हें प्रोत्साहित करने का कार्य करती रहती है। महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष सुशांत सिंह ने कहा कि कॉलेज में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति व शैक्षणिक वातावरण विकसित करने के लिए इस तरह का आयोजन अनिवार्य है तथा हम सभी इसके लिए प्रयासरत हैं।

प्रतियोगिता के सफल संचालन में जिला सोशल मीडिया संयोजक अंकित आनन्द, दीपेश कुमार, कार्तिक, आलोक, राहुल, विश्वजीत, करण, सुभाष, अर्णव, रौनक, नैना, अंजली, स्मृति, इशिता, खुशी सहित कॉलेज इकाई  मंत्री ऋचा पाठक ने सहयोग किया।