मां भारती पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में लहराया परचम
- Post By Admin on Aug 30 2024

वैशाली : जिले के महुआ में शुक्रवार को नगर परिषद महुआ द्वारा आयोजित पेंटिंग और क्राफ्ट प्रतियोगिता में मां भारती पब्लिक स्कूल, छतवारा के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने विद्यालय, परिवार, माता-पिता, समाज और क्षेत्र का मान बढ़ाया है। पेंटिंग प्रतियोगिता में इस स्कूल के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि क्राफ्ट प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों में खुशी की लहर है।