छात्रों ने किया भीम बांध का शैक्षणिक भ्रमण, संस्कृति और इतिहास से हुआ परिचय
- Post By Admin on Jan 30 2026
मुंगेर : उच्च माध्यमिक विद्यालय चलना धोरैया के 60 छात्रों को मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के अंतर्गत भीम बांध मुंगेर का शैक्षणिक परिभ्रमण कराया गया। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को बिहार की सांस्कृतिक, प्राकृतिक और ऐतिहासिक विरासत से परिचित कराना था।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री प्रेम शंकर सिंह ने बताया कि भीम बांध मुंगेर जिले का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जहाँ के प्राकृतिक गर्म कुंड, घने जंगल और पहाड़ियां छात्रों के बौद्धिक विकास में सहायक हैं।
शिक्षक इम्तियाजी अहमद ने बच्चों को अभ्यारण के विभिन्न स्थलों की सैर कराते हुए भीम बांध की प्राकृतिक सुंदरता, जैव विविधता और ऐतिहासिक मान्यताओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं, शिक्षक मणिकांत कुमार मंडल ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण छात्रों को कक्षा के सैद्धांतिक ज्ञान को व्यावहारिक रूप से समझने का अनूठा अवसर प्रदान करता है।
छात्रों ने सीता कुंड, ऋषि कुंड, गरम कुंड और अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस शैक्षणिक भ्रमण को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक जीशान अहमद, मो० अजमल, सौरभ कुमार, संतोष कुमार, अमन कुमार, नबीता कुमारी, संदीप कुमार और मुकेश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों ने न केवल प्राकृतिक और ऐतिहासिक स्थलों का ज्ञान प्राप्त किया, बल्कि बिहार की सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ने का भी अनुभव किया।