30 जनवरी से होगी स्नातकोत्तर फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा

  • Post By Admin on Jan 19 2023
30 जनवरी से होगी स्नातकोत्तर फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा

मुजफ्फरपुर : बाबा साहब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय द्वारा स्नातकोत्तर फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2021-23 की परीक्षा एवं परीक्षा प्रपत्र भरने के संबंध में सभी विभागाध्यक्ष को दिशा निर्देश जारी किया गया है।

निर्देशनुसार स्नातकोत्तर फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2021-23 के छात्रों का परीक्षा प्रपत्र पत्रांक PG/122 दिनांक 12/01/2023 के द्वारा दिनांक 13/01/23 से 18.03.23 तक निर्धारित की गई थी जिसे अब दिनांक 19/01/2023 से 21/01/2023 तक बिना विलम्ब शुल्क के साथ एवं 500/- रुपया विलंब शुल्क के साथ दिनांक-23/01/2023 से 24/01/2023 तक ONLINE के मध्यम से पूर्व के भाँति फॉर्म भरा जाएगा एवं 30.01.2023 से परीक्षा प्रारम्भ होगी।
 
निर्देशानुसार टी.डी.सी पार्ट 1 परीक्षा 2022 सत्र 2021-24 एवम् टी.डी.सी पार्ट 3 परीक्षा 2022 सत्र 2019-22 की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 19/1/23 से 29/1/23 तक संयुक्त रूप से गृह महाविद्यालय में आयोजित की जाएगी।

वैसे प्रस्तावित महाविद्यालय जो दूसरी महाविद्यालय से टैग हैं उनकी परीक्षा जहां टैग हैं उसी महाविद्यालय में होगी।

प्राचार्य अपने स्तर से जिला के कॉलेजों से अहर्ता प्राप्त शिक्षकों को बाह्य परीक्षक नियुक्त कर प्रायोगिक परीक्षा संपन्न कराएंगे।

प्राचार्य द्वारा नियुक्त किए गए बाह्य परीक्षकों की सूची विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में जमा कराएंगे।

प्राचार्य बाह्य परीक्षक द्वारा दिए गए अंक की एक कॉपी परीक्षा विभाग द्वारा भेजे गए एक्सेल फॉर्मेट में भरकर सॉफ्ट कॉपी में दिए गए मेल cia.practical2022@gmail.com पर प्राचार्य अपने मेल से भेजने के साथ-साथ उसकी हार्ड कॉपी (दो कॉपी) में बाह्य परीक्षक का हस्ताक्षर करा कर सील लिफाफा में दिनांक 30/1/23 तक अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में जमा कराएंगे।

उपर्युक्त मेल का उपयोग केवल प्रायोगिक परीक्षा का अंक भेजने के लिए ही मान्य होगा।