अवैध विदेशी शराब के साथ दो सगे भाई शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार
- Post By Admin on Oct 08 2024

लखीसराय : जिला उत्पाद पुलिस ने सोमवार सुबह से मंगलवार तक गुप्त सूचना के आधार पर विभिन्न जगहो पर छापामारी कर 25.875 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ दो तस्कर सगे भाईयों को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य जगह से नशे की हालत में चार शराबी को भी पकड़ा गया है।
उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार से मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार, जिले के हलसी थाना क्षेत्र के कैन्दी से सिंहपुर गांव के रामनंदन सिंह के पुत्र शांतनु कुमार उर्फ विकाश कुमार एवं उसके सगे भाई गोविन्दा कुमार को 25.875 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया है। दोनों भाई शराब कारोबार में संलिप्त है। इनके पास से रॉयल स्टैग कंपनी का 750 एमएल का 13 बोतल एवं 375 एमएल का 43 बोतल बरामद हुआ है। इस तरह कुल 56 बोतल में 25.875 लीटर अवैध विदेशी शराब भी जप्त किया गया है।
इधर बन्नुबगीचा थाना क्षेत्र के डमरु मोड़ से बन्नुबगीचा का स्वर्गीय कैलाश राम का पुत्र अनंत कुमार, चानन थाना क्षेत्र के मननपुर से जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के वल्लोपुर ग्रामवासी स्व० धतुरी यादव के पुत्र संतष कुमार, सिकंदरा थाना रिसडीह के यमुना यादव के पुत्र पिंकू यादव, बड़हिया वीरपुर थाना क्षेत्र के दरौक मोड से पाली के सिंघो साहनी के पुत्र राजू सहनी को शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है।
सभी के विरोध उत्पाद थाना लखीसराय में उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेजा जा रहा है।