हलसी से अवैध शराब की खेप संग दो धंधेबाज गिरफ्तार

  • Post By Admin on Jul 18 2024
हलसी से अवैध शराब की खेप संग दो धंधेबाज गिरफ्तार

लखीसराय: उत्पाद टीम ने बुधवार को एक महिला सहित दो धंधेबाज को रंगेहाथ गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। टीम को यह कामयाबी हलसी थाना क्षेत्र में मिली है।

इसे लेकर जानकारी देते हुए उत्पाद दारोगा गुडडू कुमार ने बताया कि प्रतापपुर गांव के वार्ड 3 से स्व. गनौरी चौधरी का पुत्र राजकुमार चौधरी को 19 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ रंगेहाथ पकड़ा गया है।

जबकि इसी थाना क्षेत्र के बमुआरा गांव सें राजेश चौधरी की पत्नी बबीता देवी को 3 लीटर महुआ चुलाई शराब के साथ पकड़ा गया है। गिरफ्तार दोनों के विरूद्ध मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।