शिक्षक का भयावह स्थिति में मिला शव, प्राइवेट पार्ट काटकर मुंह में डाला गया
- Post By Admin on Nov 18 2024

अलिपुर्द्वार : पश्चिम बंगाल से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। अलिपुर्द्वार ज़िले के जयगांव में हाल ही में एक स्कूल टीचर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक के शरीर पर काफी गहरे जख्म थे और उसका प्राइवेट पार्ट काटकर उसके मुंह में डाल दिया गया।
मृतक की पहचान संतबीर लामा के रूप में हुई है। संतबीर लामा एक प्राइवेट स्कूल के संचालक हैं और पढ़ाते भी हैं। लामा दलसिंगपारा के रहने वाले हैं लेकिन कई साल पहले वह जयगांव आए थे। यहीं पर बस गए और स्कूल चलाते थे। पड़ोसियों ने बताया कि लामा अत्यंत शांतिप्रिय और मिलनसार व्यक्ति थे। उनका किसी से सीधे तौर पर दुश्मनी की बात सामने नहीं आ सकी है।
स्थानीय लोगो ने बताया कि, शव पर काफी गहरे ज़ख्म के निशान थे। मृतक शिक्षक के प्राइवेट पार्ट को काट कर उसके मुंह में डाला गया था। लामा के परिजनों ने हत्या की शिकायत जयगांव पुलिस स्टेशन मेंदर्ज करायी है। परिजन को सात लोगों पर संदेह है। संदेह के आधार पर पुलिस सातों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि अवैध संबंध या प्रेम प्रसंग का भी यह मामला हो सकता है। पुलिस विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है।
बता दे कि, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम अलीपुरद्वार जिला अस्पताल में होगा। मेडिकल फॉरेंसिक स्पेशलिस्ट शव का परीक्षण कर संभावित वजहों का पता लगाने में मदद करेंगे। पुलिस परिजनो से भी लगातार संपर्क कर सारे पहलुओं पर जांच कर रही है और हत्याकांड की वजह का पता लगाने में जुटी हुई है।