रिश्तेदार संग घर से फरार हुई युवती बरामद
- Post By Admin on Jul 19 2024
लखीसराय: अपने रिश्तेदार संग घर से फरार हुई एक युवती को ढूंढ़ती हुई फुलवारीशरीफ थाना पुलिस की टीम अपहृता के परिजन संग लखीसराय पहुंची। जिसकी मदद करते हुए स्थानीय कबैया थाना की पुलिस टीम ने सहयोग करते हुए अपहृता को मोबाईल लोकेशन के आधार पर पीएनबी गली में कुछ दूर स्थित नया टोला हसनपुर से बरामद किया। जानकारी के अनुसार युवती संजय कुमार की 21 साल की पुत्री अंजना कुमारी है।