ट्रक में लदी मवेशी बरामद, 4 गिरफ्तार 

  • Post By Admin on Oct 04 2024
ट्रक में लदी मवेशी बरामद, 4 गिरफ्तार 

लखीसराय : नगर थाना पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र इलाके से दो ट्रक में लदी 73 मवेशी को बरामद किया है। बताया जाता है कि यह मवेशी की बड़ी खेप बक्सर से बांका ले जाया जा रहा था।नगर थाना पुलिस ने चार लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। सूचना मिलते ही मौके पर डीएम मिथलेश मिश्र, एसडीएम चंदन कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है।

प्रथम दृष्टिया कोई कागजात नही मिलने के कारण पुलिस पशु तस्करी मान कर आगे की करवाई में जुटी है। फिलहाल सभी मवेशी को सुरक्षित गौशाला में रखा गया है। जिसमे तीन मवेशी की हालत चिंता जनक है। 

मौके पर पहुंचे एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया की पुलिस को सूचना मिली थी की लखीसराय के रास्ते दो ट्रक में भारी संख्या में मवेशी को तस्करी के लिए बक्सर से बांका ले जाया जा रहा है। इसी सूचना पर करवाई करते हुए 73 मवेशी बरामद किया गया है। साथ ही चार लोगो को हिरासत में लिया गया है।फिलहाल हिरासत में लिए गए चार लोगों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। और उनके मोबाइल को भी जब्त किया गया है। जल्द ही इस पूरे नेटवर्क को खंगाला जाएगा।

वही मौके पर एसडीएम चंदन कुमार ने बताया की सभी मवेशियों को सुरक्षित गौशाला में रखा गया है। पुलिस आगे की करवाई में जुटी है। वही बीजेपी के जिला अध्यक्ष दीपक कुमार ने पशु तस्करी की कड़ी निंदा करते हुए बताया कि यह तत्व हमारे अंदर बहुत तेजी से फैल रहा है इससे प्रतीत होता है कि बड़ा रैकेट हमारे शहर के अंदर फैल चुका है लेकिन राष्ट्रवादी तत्वों की इतनी सक्रियता है कि उसको सामने से चुनौती देने में सक्षम है यह हमारे राष्ट्रवाद की सरकार है ऐसे हिंदुओं के भावनाओं से खेलने वाले तत्व को लखीसराय में स्थान नहीं दे सकता हूं।