महिला समेत 4 तस्कर गिरफ्तार, 2 बाइक और 3 लीटर महुआ शराब जब्त

  • Post By Admin on Oct 09 2024
महिला समेत 4 तस्कर गिरफ्तार, 2 बाइक और 3 लीटर महुआ शराब जब्त

लखीसराय : जिला उत्पाद पुलिस ने मंगलवार शाम से बुधवार तक विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर एक महिला समेत 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 2 बाइक और 3 लीटर महुआ शराब जब्त की गई है। इसके अलावा, 6 शराबियों को भी पकड़ा गया है।

उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने जानकारी दी कि जिले के हलसी थाना क्षेत्र के हलसी वार्ड 6 से महेंद्र चौधरी की पत्नी अनीता देवी को 1 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर गुमटी के पास बाइक से शराब ले जा रहे टाउन थाना क्षेत्र के गोविंदविघा के स्वर्गीय चेथरू राम के पुत्र शत्रुधन कुमार और गढ़ी विशनपुर के आजाद मंडल के पुत्र नीतीश कुमार को भी 1 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इन दोनों की बाइक भी जब्त की गई है।

इसी तरह, रामपुर गुमटी के पास से टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ी बिशनपुर निवासी परमानंद यादव के पुत्र अभिषेक कुमार को भी 1 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ पकड़ा गया, और उनकी बाइक भी जब्त की गई। 

इसके अलावा, हलसी थाना क्षेत्र के गेरूआ पुरषण्डा मोड़ पर जमुई जिले के सदर थाना मंझवे के अर्जुन मंडल के पुत्र शक्ति मंडल, सुरेश मंडल के पुत्र अजय मंडल, संजय मंडल के पुत्र कुंदन कुमार, तथा उदय मंडल के पुत्र रजनीश मंडल को भी गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, तेतरहट थाना क्षेत्र के शरमा से दूदल मांझी के पुत्र सूरज मांझी और टाउन थाना क्षेत्र के बड़ी दरगाह से खगौर निवासी उपेंद्र ठाकुर के पुत्र पवन कुमार को शराब के नशे की हालत में पकड़ा गया।

सभी आरोपियों के खिलाफ उत्पाद थाना लखीसराय में सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, और उन्हें मेडिकल जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है।