ऑपरेशन डिग्निटी के तहत वृद्ध महिला को उनकी बेटी से मिलवाया गया
- Post By Admin on Dec 14 2024

मुजफ्फरपुर : भारतीय रेलवे के ऑपरेशन डिग्निटी के तहत मुजफ्फरपुर स्टेशन पर एक वृद्ध महिला को उनकी बेटी से मिलवाने का एक महत्वपूर्ण और संवेदनशील मामला सामने आया। 13 दिसम्बर, शुक्रवार को सहरसा न्यू दिल्ली स्पेशल (गाड़ी संख्या 04493) के मुजफ्फरपुर स्टेशन से प्रस्थान करने के बाद एक 65 वर्षीय महिला, बिंदु देवी, प्लेटफार्म नंबर 02 पर परेशान हालत में मिलीं। महिला ने बताया कि वह अपनी बेटी सरोज पाठक के साथ ट्रेन पकड़ने आई थीं लेकिन अपनी बेटी से अलग हो गईं और अपनी बेटी का संपर्क नंबर भी नहीं याद था।
महिला ने बताया कि उनकी बेटी ट्रेन के A1 कोच में चढ़ गई थी लेकिन वह ट्रेन छूटने के कारण उसे नहीं पकड़ पाईं। महिला के पास कोई मोबाइल भी नहीं था। जिससे वह अपनी बेटी से संपर्क कर पाती। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए ड्यूटी स्टाफ ने महिला से पूछताछ की और उसे सुरक्षित तरीके से पोस्ट पर लाया। इसके बाद आरपीएफ द्वारा डीएससीआर एसईई के माध्यम से आरपीएफ पोस्ट हाजीपुर को सूचना दी गई।
हाजीपुर पोस्ट ने ट्रेन के हाजीपुर पहुंचने पर महिला की बेटी सरोज पाठक को सूचित किया। जिन्होंने यात्रा को भंग कर वापस मुजफ्फरपुर लौटने का निर्णय लिया। सरोज पाठक ने बताया कि उनका पीएनआर नंबर 6345542979 के अनुसार ए1 कोच में बर्थ नंबर 31, 33 पर आरक्षण था। आरपीएफ की तत्परता और सूझबूझ के कारण महिला को उनकी बेटी से 18:45 बजे सुरक्षित रूप से मिलवा दिया गया। इस प्रयास को लेकर दोनों महिला और उनकी बेटी ने आरपीएफ को धन्यवाद दिया और उनके द्वारा किए गए सहयोग की सराहना की।