मेट्रो रेल परियोजना पर बैठक का समय बदला
- Post By Admin on Dec 14 2024

मुजफ्फरपुर : नगर निगम द्वारा मुजफ्फरपुर में प्रस्तावित मेट्रो रेल परियोजना के संरेखण एवं स्टेशन निर्माण को लेकर आयोजित बैठक के समय में परिवर्तन किया गया है। यह बैठक आज अपराह्न 3 बजे कम्पनीबाग स्थित नगर भवन में आयोजित की जाएगी। पहले यह बैठक अपराह्न 12:30 बजे निर्धारित थी।
नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने सूचित किया कि मेट्रो रेल परियोजना के तहत कम्प्रेहैन्सिव मोबिलिटी प्लान (सीएमपी), अल्टरनेटिव एनालिसिस रिपोर्ट (एएआर) और फिजिबिलिटी स्टडी तैयार करने हेतु राइट्स लिमिटेड को परामर्शी के रूप में चुना गया है। इस परियोजना के संरेखण और स्टेशन निर्माण पर विचार-विमर्श के लिए महापौर, उपमहापौर, सभी वार्ड पार्षदों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों से सुझाव मांगे गए हैं।
बैठक में राइट्स लिमिटेड के तकनीकी नोट पर चर्चा की जाएगी और परियोजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक मंतव्य प्रस्तुत किया जाएगा। नगर आयुक्त ने सभी आमंत्रित सदस्यों से बैठक में समय पर उपस्थित होकर विचार-विमर्श में भाग लेने की अपील की है।