पढ़ाई बंद करा छात्रों से कराया जा रहा जातिगत गणना का कार्य

  • Post By Admin on Jan 18 2023
पढ़ाई बंद करा छात्रों से कराया जा रहा जातिगत गणना का कार्य

भागलपुर : बिहार में जातिगत जनगणना का मुद्दा बहुत दिनों से गरमाया हुआ था। अंततः इसकी शुरुआत भी हो गई जिसमें जनगणना कार्य का भार बिहार के शिक्षकों के कंधे पर डाला गया। अब शिक्षक बेचारे कितना काम का बोझ उठावें? अपना बोझ कम करने के लिए उन्हें विद्यार्थियों से बेहतर कोई उपाय न सूझा। अब बिहार के कई जगहों से ऐसी खबर मिल रही है कि शिक्षक की जगह छात्र जातिगत गणना का कार्य कर रहे हैं। ताजा मामला भागलपुर का है जहां विद्यालय में शिक्षक के जगह छात्र स्कूलों में जातिगत गणना का फॉर्म भर रहे हैं। पूछने पर छात्र ने बताया कि सर ने उन्हें फॉर्म भरने को कहा था। 

जनगणना के काम में लगाए गए शिक्षक अपना काम छोड़ स्कूली बच्चों से जनगणना का कार्य कर रहे हैं। जो काम शिक्षक को दिया गया है उसे छात्रों से पूरा करवाया जा रहा है। यहां तक कि बच्चे को भी इसकी पूरी जानकारी दी गई है। फॉर्म भरने तक के तरीके को बताया गया है। स्कूल में छात्रों के कक्षा के बाद जनगणना का कार्य करना है। लेकिन पढ़ाई बन्द कर शिक्षक छात्रों से फॉर्म भरवा रहे हैं। परिसर में छात्रों से किसी भी तरह का काम करवाने पर रोक है। लेकिन सरकारी शिक्षक ने सरकारी नियमों को दरकिनार कर जनगणना का काम छात्रों के भरोसे छोड़ दिया है।