भागलपुर की सभा में गरजे पीएम मोदी, कहा– राजद-कांग्रेस गठबंधन सत्ता लोभी, बिहार के विकास के दुश्मन
- Post By Admin on Nov 06 2025
भागलपुर : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भागलपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजद-कांग्रेस गठबंधन पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि ये दल सत्ता से दूर रहते हुए भी एक-दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हैं और बिहार के हितैषी कभी नहीं हो सकते।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “राजद और कांग्रेस नाम के साथी हैं, लेकिन काम एक-दूसरे को गिराने का करते हैं। भागलपुर में राजद के पोस्टरों में कांग्रेस के नामदारों की तस्वीरें गायब हैं। अगर कहीं हों भी, तो बिना दूरबीन के दिखेंगी नहीं।”
उन्होंने कांग्रेस और राजद पर आपसी अविश्वास और अहंकार का आरोप लगाते हुए कहा कि “कांग्रेस के नामदारों की रैलियों में राजद नेताओं का नाम तक नहीं लिया जाता। कांग्रेस नेताओं ने बिहार के लोगों से दूरी बना ली है और जबरदस्ती उन्हें यहां लाया गया है। सत्ता के स्वार्थ में जो अपने साथियों से दगा कर सकते हैं, वे बिहार के विकास के हितैषी नहीं हो सकते।”
भागलपुर दंगों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा, “राजद ने बिहार को जातीय दंगों में झोंका, तो कांग्रेस ने मजहबी दंगे करवाए। भागलपुर और सिख दंगों का दाग कांग्रेस के दामन से कभी नहीं मिट सकता।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए बिहार के नौजवानों को राज्य में ही रोजगार देने और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रहा है। उन्होंने कहा, “मोदी आत्मनिर्भर भारत की बात करता है, वोकल फॉर लोकल पर बल देता है। इससे रेशम उद्योग, बुनकरों और कारीगरों को सीधा लाभ मिलेगा।”
गंगा की विशेष धारा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, “देश में सिर्फ दो जगह गंगा उत्तरवाहिनी होती हैं—बनारस और भागलपुर। गंगा मैया के आदेश से मैं बनारस की सेवा कर रहा हूं और अब भागलपुर में एनडीए को जीत दिलाने के लिए आप सबका आशीर्वाद लेने आया हूं।”
प्रधानमंत्री ने महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान पर भी जोर देते हुए कहा कि सुशासन की सरकार में माताओं-बहनों को सुरक्षित वातावरण मिला है। उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान में महिलाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि जनता सुशासन पर भरोसा कर रही है।