धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

  • Post By Admin on Dec 30 2024
धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

मुजफ्फरपुर : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने धान की खरीदारी, सीएमआर (केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित रेट) जमा, भुगतान और संबंधित कार्यों की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को संबंधित प्रखंडों में तय लक्ष्यों के अनुरूप कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के 269 सक्रिय सहकारी सोसाइटियों के माध्यम से कुल 3029 किसानों से 25315.79 मीट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति की गई है। इनमें से 2371 किसानों को भुगतान किया गया है जो कि 78.28% है। सीएमआर के रूप में 754 मीट्रिक टन धान प्राप्त किया गया है।

समीक्षा में प्रमुख बिंदु

  • उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले प्रखंड :

मुशहरी और मीनापुर प्रखंडों में धान अधिप्राप्ति और भुगतान का कार्य सराहनीय रहा है। इन दोनों प्रखंडों ने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप अच्छे परिणाम दिखाए हैं।

  • असंतोषजनक प्रदर्शन वाले प्रखंड :

मरवन और कांटी प्रखंडों में धान अधिप्राप्ति और भुगतान में असंतोषजनक प्रदर्शन रहा है। इन दोनों प्रखंडों के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

  • अवश्यक सुधार का निर्देश :

कटरा, साहेबगंज और सकरा जैसे प्रखंडों में अधिप्राप्ति के कार्य में असंतोषजनक प्रदर्शन को लेकर सुधार लाने का निर्देश दिया गया। इन प्रखंडों में कार्य में तेजी लाने के लिए विशेष ध्यान देने का आदेश दिया गया।

  • शिथिलता को दूर करने के उपाय :

सकरा, सरैया, बोचहा, मुरौल, मोतीपुर और मरवन में अधिप्राप्ति के कार्य में शिथिलता को देखते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी को क्षेत्रीय भ्रमण कर शीघ्रता से कार्य में गति लाने का निर्देश दिया गया।

  • अकार्यरत पैक्स की स्थिति :

बैठक में यह भी पाया गया कि 21 पैक्स (सहकारी समितियां) द्वारा अभी तक अधिप्राप्ति का कार्य शुरू नहीं किया गया है। इन पैक्स को दो दिनों के भीतर कार्य शुरू करने का आदेश दिया गया अन्यथा अकार्यरत पैक्स को अन्य सक्रिय पैक्स से जोड़कर काम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

अकार्यरत पैक्स के नाम :


•    औराई में जनाढ़, जीवाजोर बेनी, ताराजीवर
•    मोतीपुर में कोरीगामा
•    बोचहा में मझौली, आदिगोपालपुर
•    गायघाट में कांटा पिरौछा (नार्थ), केवात्सा, जमालपुर कोडाइ
•    कांटी में पानापुर हबेली
•    कटरा में बरारी, जजुआर पूर्वी, कटाई, नागवारा, शिवदासपुर, तेहवारा
•    पारू में जैमल डुमरी, कमालपुरा, खुटाही
•    साहेबगंज में पहाड़पुर मनोरथ
•    सरैया में मरवापाकर, राजा रामपुर

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी श्रेयाश्री, जिला सहकारिता पदाधिकारी रामनरेश पांडेय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रभात कुमार और जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम उदय नारायण प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।