गुरु साहिब के प्रकाश पर्व पर रेलवे ने दी सौगात, पटना साहिब स्टेशन पर होगी अस्थायी ठहराव
- Post By Admin on Dec 31 2024

पटना साहिब : श्री गुरू गोविंद सिंह जी महाराज के 358वें प्रकाश पर्व के अवसर पर भारतीय रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है। 30 दिसंबर 2024 से 12 जनवरी 2025 तक पटना साहिब स्टेशन पर 20 जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव दिया जाएगा। यह ठहराव 02 मिनट का होगा ताकि श्रद्धालु और यात्री आसानी से यात्रा कर सकें और गुरुद्वारा तक पहुंच सकें। इस विशेष व्यवस्था के तहत विभिन्न प्रमुख ट्रेनों को पटना साहिब स्टेशन पर रुकने की अनुमति दी गई है।
इनमें से कुछ प्रमुख ट्रेनों में आसनसोल-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मुंबई एक्सप्रेस (12361) और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मुंबई-आसनसोल एक्सप्रेस (12362), रक्सौल-लोकमान्य तिलक कर्मभूमि एक्सप्रेस (12545) और लोकमान्य तिलक-रक्सौल कर्मभूमि एक्सप्रेस (12546), राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस (14223) और वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस (14224), हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस (12333) और प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस (12334) वहीं शालीमार-पटना दूरंतो एक्सप्रेस (22213) और पटना-शालीमार दूरंतो एक्सप्रेस (22214), पुरी-पटना बैद्यनाथधाम एक्सप्रेस (18449) और पटना-पुरी बैद्यनाथधाम एक्सप्रेस (18450), ओखा-गुवाहाटी द्वारिका एक्सप्रेस (15635) और गुवाहाटी-ओखा द्वारिका एक्सप्रेस (15636), भागलपुर-सुरत सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22948) और सुरत-भागलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22947), बांका-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस (13241) और राजेन्द्रनगर-बांका एक्सप्रेस (13242) और कोलकाता-नांगलडैम एक्सप्रेस (12325) और नांगलडैम-कोलकाता एक्सप्रेस (12326) शामिल हैं। इसके अलावा कई अन्य ट्रेनें भी इस अस्थायी ठहराव का लाभ उठाएंगी। जिनका विवरण रेलवे द्वारा जारी किया गया है। इस आयोजन का उद्देश्य गुरु साहिब के प्रकाश पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा प्रदान करना और पटना साहिब गुरुद्वारे तक पहुँचने में सुविधा प्रदान करना है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले ट्रेनों के समय और ठहराव के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें।