प्रोफेसर जयंत कुमार को लंदन में "इंटरनेशनल जूरिस्ट्स अवार्ड 2024" से सम्मानित
- Post By Admin on Oct 10 2024

मुजफ्फरपुर : श्री कृष्ण जुबली लॉ कॉलेज के निदेशक प्रोफेसर जयंत कुमार को लंदन के बकिंघम पैलेस और जेम्स कोर्ट ताज होटल में आयोजित भव्य समारोह में "इंटरनेशनल जूरिस्ट्स अवार्ड 2024" से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें कानूनी शिक्षा के क्षेत्र में उनके समर्पित योगदान और गहरे लगाव के लिए प्रदान किया गया। भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डॉ. के. जी. बालाकृष्णन और इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ जूरिस्ट्स के अध्यक्ष डॉ. आदिश सी. अग्रवाल के हाथों उन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया गया।
प्रोफेसर जयंत की इस उपलब्धि से कानून के शिक्षकों, छात्रों और बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय में हर्ष की लहर है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. दिनेश चंद्र राय ने इसे शिक्षा जगत के लिए गर्व का विषय बताया। उन्होंने कहा, "प्रोफेसर जयंत कुमार को लंदन में कानून के क्षेत्र में इस विशेष उपलब्धि के लिए सम्मानित किया जाना हमारे लिए गौरवपूर्ण है।"
श्री कृष्ण जुबली लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. के. के. एन. तिवारी, सचिव प्रो. उज्ज्वला मिश्रा, अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा, डॉ. रवि राय, डॉ. संजीत चौधरी और प्रॉक्टर बी. एस. राय समेत कई शिक्षाविदों ने प्रो. जयंत को इस उपलब्धि पर बधाई दी। विश्वविद्यालय के खेल सलाहकार डॉ. संजय सिन्हा, डॉ. सतीश कुमार और डॉ. ललित किशोर ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं।
विदेश में रह रहे प्रोफेसर जयंत के रिश्तेदारों ने भी इस सफलता पर खुशी जताई। उनके भतीजे कनिष्क नारायण, जो लंदन में लेबर पार्टी के सदस्य हैं, छोटे भाई संतोष कुमार, बहू चेतना सिन्हा, बेटी दिव्या नारायण और अचित्य वर्मा ने भी उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।