मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न, शांति और सौहार्द बनाए रखने का लिया संकल्प

  • Post By Admin on Jun 29 2025
मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न, शांति और सौहार्द बनाए रखने का लिया संकल्प

सीतामढ़ी : आगामी मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से सहियारा थाना परिसर में एक अहम शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सहियारा थानाध्यक्ष ने की, जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, धर्मगुरु, मुहर्रम कमिटी के सदस्य एवं प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

बैठक में मोहर्रम के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने, ताजिया जुलूसों के शांतिपूर्ण संचालन, अफवाहों से निपटने एवं सोशल मीडिया पर निगरानी सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। थानाध्यक्ष ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि "शांति, कानून व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा।" उन्होंने कहा कि ताजिया जुलूस के लिए पूर्व अनुमति आवश्यक होगी और सभी समितियों को प्रशासन द्वारा तय मार्गों का कड़ाई से पालन करना होगा।

ध्वनि सीमा, ट्रैफिक नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन, सीसीटीवी निगरानी और गश्त की व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए। थानाध्यक्ष ने सभी समुदायों से अपील की कि वे मिलजुलकर इस पावन अवसर को एक मिसाल के रूप में मनाएं।

बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भरोसा दिलाया कि वे हर स्तर पर प्रशासन का सहयोग करेंगे और अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाएंगे। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने की बात भी बैठक में प्रमुखता से उठी।

धार्मिक गुरुओं ने मोहर्रम के आध्यात्मिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह पर्व बलिदान, सहिष्णुता और मानवता की सच्ची मिसाल है। इसे सांप्रदायिक सौहार्द के प्रतीक के रूप में मनाया जाना चाहिए।

बैठक के अंत में थानाध्यक्ष ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और अपील की कि वे "शांति, संयम और भाईचारे की भावना के साथ पर्व को सफल बनाने में प्रशासन का सहयोग करें।" उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पर्व के दौरान विशेष पुलिस गश्ती, संवेदनशील स्थलों पर बल की तैनाती और सीसीटीवी से निगरानी सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि मोहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए प्रशासन और समाज दोनों प्रतिबद्ध हैं और हर संभव प्रयास किए जाएंगे कि यह पर्व एकता और सौहार्द की मिसाल बनकर सामने आए।