महानवमी के अवसर पर 151 कुमारी कन्या और 5 बटुक भैरव पूजन का आयोजन
- Post By Admin on Oct 11 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर : जिज्ञासा समाज कल्याण केंद्र द्वारा महानवमी के पावन अवसर पर 151 कुमारी कन्याओं और 5 बटुक भैरव का विधिवत पूजन संपन्न किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक सुमित कुमार ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से यह आयोजन साल में दो बार किया जा रहा है।
कार्यक्रम की शुरुआत में सभी कन्याओं के पैर धोकर उन्हें सम्मानपूर्वक आसन पर बैठाया गया। इसके बाद उनके पैर रंगकर माथे पर कुमकुम का तिलक लगाया गया। पूजा में विशेष रूप से पूड़ी, घुगनी, हलवा और मिठाई का भोग लगाकर सभी कन्याओं और बटुकों को चुनरी, चूड़ियां, फल और दक्षिणा भेंट स्वरूप प्रदान की गई। अंत में आरती कर सभी से आशीर्वाद लिया गया और क्षमा प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक सुमित कुमार ने कहा, "कन्याओं और बटुकों का पूजन कर हम खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं। इतने मातास्वरूप कन्याओं और भैरव स्वरूप बटुकों का दर्शन और पूजन करने का यह अवसर हमारे लिए प्रकृति से जुड़ने का एक माध्यम है। कन्या पूजन से आत्मीय सुख की प्राप्ति होती है और मन में सकारात्मकता का संचार होता है। यह कार्यक्रम हमें याद दिलाता है कि जीवन में जो कुछ भी हमें प्राप्त है, वह प्रकृति का दिया हुआ है और इसलिए प्रकृति की पूजा अत्यंत महत्वपूर्ण है।"
इस अवसर पर शहर के कई प्रबुद्ध जनों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. भानु शंकर श्रीवास्तव, डॉ. संजय श्रीवास्तव, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. रमेश केजरीवाल, दीपक कुमार, अभीराज कुमार, स्पर्धा श्रीवास्तव, अशोक कुमार, दीपू कुमार, और सुनील कुमार शामिल थे।
कार्यक्रम में अप्पन पाठशाला के छात्र-छात्राओं ने भी विशेष रूप से सहयोग प्रदान किया, जिससे आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।