इनरव्हील क्लब मुजफ्फरपुर द्वारा नवमी पर हवन और कन्या पूजन का आयोजन

  • Post By Admin on Oct 11 2024
इनरव्हील क्लब मुजफ्फरपुर द्वारा नवमी पर हवन और कन्या पूजन का आयोजन

मुजफ्फरपुर : शुक्रवार को इनरव्हील क्लब मुजफ्फरपुर की अध्यक्ष रूपा सिन्हा के नेतृत्व में नवमी के शुभ अवसर पर हवन और कन्या पूजन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 15 बच्चियों को भोजन कराया गया और उन्हें एक-एक थाली, पिग्गी बॉक्स, 51 रुपये नकद और श्रृंगार सामग्री भेंट की गई। इसके साथ ही कुछ बच्चों को कॉपी-पेंसिल और अन्य शैक्षिक सामग्री भी प्रदान की गई, जिससे उनका उत्साहवर्धन किया जा सके। 

कार्यक्रम के दौरान क्लब की अध्यक्ष रूपा सिन्हा ने कहा कि यह आयोजन समाज में कन्याओं के महत्व और उनकी पूजा के संदेश को प्रसारित करने का एक प्रयास है। उन्होंने बताया कि समाज में बालिकाओं की सुरक्षा और सम्मान को लेकर सभी को जागरूक रहना चाहिए। 

इस विशेष अवसर पर क्लब की अन्य प्रमुख सदस्य इंद्रा सरकार, डॉ. काजल और एडिटर डॉ. बेनू वर्तिका भी मौजूद रहीं, जिन्होंने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सभी सदस्यों ने मिलकर कन्या पूजन के महत्व और सामाजिक उत्तरदायित्व पर चर्चा की। 

कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच और उनके भविष्य के प्रति जागरूकता फैलाना था।