जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरपुर की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

  • Post By Admin on Dec 14 2024
जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरपुर की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

मुजफ्फरपुर : जिला बार एसोसिएशन की कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को बार लाइब्रेरी में प्रभारी अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक के दौरान महासचिव रवि प्रताप ने जानकारी दी कि आज केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राजभूषण निशाद का सिविल कोर्ट आगमन प्रस्तावित है। इस अवसर पर वकालतखाना ब्लॉक-2 में उनका भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा। मंत्री द्वारा वकीलों और न्यायालय से संबंधित कई कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा।

इसके अलावा आगामी 21 दिसंबर को निरीक्षी न्यायमूर्ति सत्यव्रत वर्मा का आगमन होगा। वे सिविल कोर्ट परिसर में वॉच टावर और अन्य भवनों का शिलान्यास करेंगे तथा दक्षिणी गेट चक्रद्वार का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर बार लाइब्रेरी भवन में स्वागत समारोह का आयोजन भी किया जाएगा।

बैठक में वकीलों के उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा हुई। उपस्थित सदस्यों ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए और वकीलों के हित में आगे की योजनाओं पर विचार किया। बैठक में उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, कार्यालय सचिव शैलेन्द्र कुमार, सहायक सचिव कमलेश्वर महतो, कोषाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह, वरीय कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र कुमार सिन्हा, राज कुमार सिंह, राकेश चरण सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक का संचालन महासचिव रवि प्रताप ने किया और धन्यवाद ज्ञापन वरीय कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र कुमार सिन्हा ने किया।