मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने नगर आयुक्त को समस्याओं को लेकर लिखा पत्र
- Post By Admin on Oct 11 2024

मुजफ्फरपुर : नगर निगम के पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने नगर आयुक्त को एक पत्र लिखते हुए शहर में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने का आग्रह किया है। अपने पत्र में उन्होंने उल्लेख किया कि त्योहार का मौसम शुरू हो चुका है । मुजफ्फरपुर पूर्व पार्षद संघ के साथ शहर भ्रमण के दौरान यह देखा गया कि शहर में कई डंपिंग पॉइंट्स, जहां से कूड़ा उठाव होता है, वहां पानी जमा हो जाने के कारण सड़न पैदा हो रही है। इसके चलते इन क्षेत्रों में बदबू फैली हुई है, जिससे आम जनता को काफी परेशानी हो रही है।
सुरेश कुमार ने सुझाव दिया कि कूड़ा उठाने के बाद उन स्थानों पर चुना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाए, जिससे यह समस्या कम हो सके और जनहित में बेहतर परिणाम मिले। उन्होंने आगे कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने सभी ट्रैक्टरों पर चुना और ब्लीचिंग पाउडर रखने का सुझाव दिया था और यह प्रयोग सफल भी रहा था।
उन्होंने नगर आयुक्त को याद दिलाया कि इसके पहले भी उन्होंने दो पत्र इसी समस्या को लेकर लिखे थे, जिसमें से एक पत्र को संलग्न किया गया है, जिसका पत्रांक संख्या 162 और तिथि 21/08/2024 है। पूर्व मेयर ने नगर आयुक्त की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे एक सक्षम अधिकारी हैं और नवपदस्थापित होने के कारण शहर की जनता उनसे काफी अपेक्षाएं रखती है। इसलिए उन्होंने अनुरोध किया कि जनहित में इस कार्य को जल्द से जल्द करवाने की कृपा करें।