स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का बिजली ऑफिस के पास धरना प्रदर्शन जारी 

  • Post By Admin on Oct 16 2024
स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का बिजली ऑफिस के पास धरना प्रदर्शन जारी 

मुजफ्फरपुर : कांग्रेस पार्टी बिहार में स्मार्ट मीटर के खिलाफ बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस पार्टी द्वारा मुजफ्फरपुर जिले में तिलक मैदान बिजली ऑफिस के पास बुधवार को धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। 

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाना सरकार की सोंची समझी साजिश है। यह कदम आम जनता के हितों के खिलाफ है और इसका फायदा कुछ निजी कंपनियों को पहुंचाने के लिए उठाया गया है। धरना के माध्यम से कांग्रेस ने मांग की कि अविलंब स्मार्ट मीटर लगाना सरकार बंद करें। पुराने मीटर की अपेक्षा स्मार्ट मीटर से अधिक बिजली बिल आ रहा है। इससे उपभोक्ता काफी परेशान है।

नेताओं ने कहा कि स्मार्ट मीटर गरीबों के हित में नहीं है। इससे गरीबों का शोषण होगा। कब लाईट आएगी और कब कटेगी कोई गारंटी नहीं है। पहले पैसा जमा करा कर सरकार गरीबों को लूटने का काम कर रही है।  

बता दे कि, इस धरना-प्रदर्शन में पार्टी के पदाधिकारी सहित जिले के कार्यकर्ता शामिल हैं।