ज़हरीली शराब से मौतों पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने जताया शोक, सरकार पर साधा निशाना
- Post By Admin on Oct 18 2024

मुजफ्फरपुर : सिवान में ज़हरीली शराब पीने से कई लोगों की मृत्यु की खबर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं, जो सरकार की विफलता को दर्शाता है।
अरविंद कुमार मुकुल ने कहा, "शराबबंदी के बावजूद राज्य में अवैध शराब का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। आपराधिक तत्व बेखौफ होकर इस व्यापार को चला रहे हैं और प्रशासन की नाकामी स्पष्ट है। नीतिश सरकार की शराबबंदी नीति पूरी तरह से विफल हो चुकी है, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।"
कांग्रेस जिलाप्रवक्ता समीर कुमार ने कहा कि शराबबंदी से पुलिस, अफसर और सरकार में बैठे राजनेता मालामाल हो रहे हैं, जबकि आम जनता पर नए-नए टैक्सों का बोझ डाला जा रहा है, जो मुगलकाल के जजियाकर की तरह है। उन्होंने सरकार से अपेक्षा की कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने और अवैध शराब के कारोबार पर लगाम कसने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं।
समीर कुमार ने कहा कि सरकार को ज़हरीली शराब से हुई इन मौतों की जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल प्रभाव से उचित कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदियों से बचा जा सके।