लंगट सिंह कॉलेज में संस्थापक बाबू लंगट सिंह की जन्म जयंती पर समारोह का आयोजन

  • Post By Admin on Oct 10 2024
लंगट सिंह कॉलेज में संस्थापक बाबू लंगट सिंह की जन्म जयंती पर समारोह का आयोजन

मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह कॉलेज में संस्थापक बाबू लंगट सिंह की जन्म जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। इस विशेष अवसर पर कॉलेज परिसर में बाबू लंगट सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने इस समारोह में हिस्सा लिया और बाबू लंगट सिंह के योगदान को याद किया।

प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने बाबू लंगट सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे एक ऐसे स्वप्नदर्शी थे जो अपने समय से आगे की सोचते थे। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया और लंगट सिंह कॉलेज की स्थापना कर बिहार में शिक्षा की एक मजबूत नींव रखी। उनका व्यक्तित्व और योगदान आज भी प्रेरणादायक है और यह कॉलेज उनकी उदारता और दूरदृष्टि का जीवंत प्रतीक है।

प्रो. राय ने कहा, "लंगट सिंह कॉलेज का गौरवशाली इतिहास रहा है और यह आज भी मुजफ्फरपुर और इसके आसपास के जिलों के छात्रों के लिए एक स्वप्न की तरह है। लंगट बाबू ने शिक्षा के माध्यम से समाज को सशक्त करने का जो सपना देखा था, उसे साकार करना ही हमारी प्राथमिकता है।" उन्होंने इस अवसर पर वर्तमान शिक्षा परिदृश्य को जोड़ते हुए कहा कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना और उन्हें उनके लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना ही लंगट सिंह जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

उन्होंने यह भी बताया कि कॉलेज ने पिछले कुछ वर्षों में शैक्षणिक गुणवत्ता और बुनियादी ढांचे पर विशेष ध्यान दिया है। वर्तमान में इ-लाइब्रेरी भवन, स्मार्ट क्लासरूम, चहारदीवारी, और आंतरिक सड़क जैसी परियोजनाओं पर काम चल रहा है। कुछ कार्य पूरे हो चुके हैं और शेष परियोजनाओं को भी जल्द पूरा किया जाएगा।

समारोह में कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. संजीव कुमार मिश्रा, डॉ. हरेंद्र कुमार, पूर्व आईएएस डॉ. संजय सिन्हा, प्रो. कृष्णकांत सिंह, डॉ. नवीन कुमार, श्री केशव मिंटू, राजवर्धन, अनिल कुमार सिंह, उमा चौधरी, संजीव चौधरी, गुरु प्रसाद कश्यप, रणविजय शर्मा, दीपक कुमार, ऋषि कुमार और राकेश कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने बाबू लंगट सिंह के शिक्षा के प्रति उनके योगदान को नमन किया और उनके विचारों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय ने लंगट सिंह कॉलेज को आगे भी शैक्षणिक और सांस्कृतिक प्रगति के पथ पर ले जाने का संकल्प लिया।