सीतामढ़ी में ग्रामीण युवाओं के लिए कौशल विकास और स्वरोजगार का एक नया अध्याय

  • Post By Admin on Dec 14 2024
सीतामढ़ी में ग्रामीण युवाओं के लिए कौशल विकास और स्वरोजगार का एक नया अध्याय

सीतामढ़ी : शुक्रवार को जिले के सुहाई, एनएच-77 में बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (आरसेटी) भवन के लिए भव्य भूमिपूजन और शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी रिची पांडेय, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी, बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक सुब्रत कुमार स्वाईं, क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार चौधरी, अग्रणी जिला प्रबंधक अनिल कुमार सिंह और निदेशक श्रवण कुमार सहित कई महत्वपूर्ण हस्तियां मौजूद थीं।

इस कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक प्रार्थना समारोह से हुई। इसके बाद भूमि पूजन कर आरसेटी भवन के निर्माण की औपचारिक शुरुआत की गई। जिलाधिकारी रिची पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि यह पहल ग्रामीण युवाओं को कौशल विकास और स्वरोजगार के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि इस संस्थान के माध्यम से रोजगार क्षमता बढ़ाने और उद्यमिता को बढ़ावा देने का उद्देश्य सुनिश्चित किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने बैंक ऑफ बड़ौदा और स्थानीय प्रशासन के सहयोगात्मक प्रयासों की सराहना करते हुए इसे आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण कदम बताया। वहीं, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने जिले में बेरोजगारी को कम करने और सामाजिक-आर्थिक ताने-बाने को मजबूत करने में कौशल विकास के महत्व पर बल दिया।

बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक सुब्रत कुमार स्वाईं ने अपने संबोधन में बताया कि आगामी आरसेटी भवन हर साल सैकड़ों उम्मीदवारों को विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के जरिए कौशल प्रदान करेगा और इससे स्वरोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार चौधरी और अग्रणी जिला प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने आरसेटी सीतामढ़ी के दीर्घकालिक लक्ष्यों पर विस्तार से जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि यह संस्थान युवाओं के जीवन को बदलने की क्षमता रखता है। आरसेटी के निदेशक श्रवण कुमार ने सभी हितधारकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए स्थानीय युवाओं के लिए नवीन पाठ्यक्रमों की योजना साझा की।